Blog
दादरी जारचा रोड पर शाहपुरा गांव में कई सालों से सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है,
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
राहगीरो का आरोप है कुछ दबंग लोग नाली को नही बनने दे रहे है जिला प्रशासन भी देख कर अनजान बना हुआ है, इस सड़क से दादुपुर खटाना, खटाना धिरखेड़ा, घनुवास, उपरालसी, गुलावठी खुर्द, वीरपुरा, जारचा, कलोदा, नूरपुर समेत कई गांवों का आवागमन है, इसके अलावा यह मार्ग जिला हापुड़, व बुलंदशहर की सीमा से जुड़ा हुआ है।









