पुलिस ने दुकानों से पटाखों का जखीरा पकडा। दादरी। पुलिस ने दादरी शहर की अलग-अलग दो दुकानों पर छापा मारकर दुकानों से काफी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किये
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
पुलिस ने जो अवैध पटाखे बरामद किए उनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त घटना में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। दादरी एसएसआई लोकेंद्र सिंह राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दादरी शहर में कुछ लोग दुकानों पर अवैध रूप से पटाखे बेचने के लिए रखे हुए हैं।

पुलिस ने सूचना के आधार पर संदीप पुत्र राम अवतार व आशीष पुत्र लोकेश के यहां छापा मार कर अवैध रूप से रखें गये पटाखों का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने उक्त घटना में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि दीपावली का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आने लगता है

शहर के कुछ लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में शहर के बीचों बीच गोदाम व दुकान बनाकर उनमें अवैध रूप से पटाखों का जखीरा इकट्ठा करना शुरू कर देते हैं। शहर में हो रहे

अवैध पटाखा कारोबार से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन जो लोग अवैध पटाखा कारोबार में लिप्त है उन लोगों को केवल अपना मुनाफा दिखाई देता है।









