37वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लुहारली टोल प्लाजा द्वारा बाइक रैली का आयोजन
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट के उपयोग तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना रहा।

बाइक रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है और थोड़ी सी सावधानी से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने “सड़क सुरक्षा—जीवन रक्षा” जैसे नारों के साथ जन-जागरूकता का संदेश दिया।

टोल प्लाजा लुहारली के पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस के अधिकारी संजय कुमार पाल ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।









