थाना बीटा-2 पुलिस, थाना इकोटेक-1 पुलिस व स्वाट टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा दुर्घटना का रूप देने वाले हत्यारोपी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में-
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 13.01.2026 को थाना बीटा-2 पुलिस, थाना इकोटेक-1 पुलिस व स्वाट टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा दुर्घटना का रूप देने वाले अज्ञात हत्यारोपी अभियुक्त की सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से पहचान कर मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना विकसित करते हुए

ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर के पास अभियुक्त की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त का नाम अंकित कुमार पुत्र संजय निवासी ग्राम जैत वैशपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर है।

अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल, मृतका का मोबाइल फोन, 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।









