
स्वर्णकार समाज दादरी के नगर अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में, समाज के वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान में, एक वरिष्ठ गौरव सम्मान का कार्यक्रम काठमंडी दादरी में महाराजाधिराज अजमीढ़ जी के दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया , जिसमें समाज के 70 वर्ष से 75 वर्ष तक के,25 वरिष्ठों को माला व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया, नगर अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने वरिष्ठों के प्रति जागृत करना है,

हमें बड़ों के पास बैठना चाहिए और उनसे शिक्षा लेनी चाहिए, ताकि इनके पद चिन्हो पर हम आगे चल सकें और युवा पीढ़ी को अपने घर के बड़ों के प्रति समय देना चाहिए,उनके पास बैठकर स्वास्थ्य एवं उनके हाल-चाल के बारे में जानकारी करनी चाहिए, ताकि उनका विश्वास युवा पीढ़ी के लिए अग्रसर हो, ऐसा करने से हमें बहुत अनुभव एवं जानकारी मिलेगी, और अपने मन की बात हमसे कह भी सकते हैं, बड़ों के साथ दोस्तरूपी में मिलकर रहेंगे

,तो एक खुशहाल संस्कारी परिवार की शुरुआत होगी, हमारे बड़ों को अकेलापन महसूस नहीं होगा, और सभी बड़ों ने समाज के प्रति अपने-अपने विचार रखें, इस अवसर पर श्री मा.ओम प्रकाश वर्मा, कृष्णोवतार वर्मा, मा.नानक चंद वर्मा, हरप्रसाद वर्मा, राजेंद्र वर्मा, रामकुमार वर्मा, भुजेंद्र वर्मा, मोहनलाल वर्मा, अशोक वर्मा, श्रीकिशन वर्मा, जसपाल सिंह, राकेश वर्मा, निरंजन वर्मा, सुभाष वर्मा, रोहताश वर्मा, डॉ चमन लाल वर्मा, वेदपाल वर्मा, शिवकुमार वर्मा, प्रमोद वर्मा, राजू वर्मा, नरेश वर्मा, मुकेश वर्मा, राजकुमार वर्मा,योगेश

वर्मा,अनिल वर्मा, ईश्वर वर्मा, सुनील वर्मा, नितिन वर्मा, कपिल वर्मा, दीपक वर्मा, सुशील वर्मा, सतीश वर्मा, संजीव वर्मा, संजय वर्मा,अमन वर्मा, प्रिंस वर्मा, यश वर्मा, आकाश वर्मा, गौरव वर्मा, नीरज वर्मा, अमित वर्मा, चंचल वर्मा, रुद्र वर्मा, सर्वेश वर्मा, रवि वर्मा, दिनेश वर्मा, रोबिन वर्मा, सुशील वर्मा, आदि सैकड़ो की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे.









