एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रमुख की गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

एनटीपीसी दादरी के नव-नियुक्त मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख श्री ए. के. मिश्र ने गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम (आईएएस) से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने जिला प्रशासन द्वारा एनटीपीसी दादरी को निरंतर प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। भेंट के दौरान एनटीपीसी दादरी से संबंधित विभिन्न प्रगतिशील कार्यों तथा आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु प्रस्तावित भावी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री सरोज कुमार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भी उपस्थित रहे।
श्रीमती मेधा रूपम ने एनटीपीसी दादरी द्वारा विगत वर्षों से किए जा रहे सामुदायिक एवं विकासात्मक कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में क्षेत्रीय विकास एवं प्रगति के लिए निरंतर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।









