Blog

अखलाक मॉव लीचिंग केस में सुनवाई के दौरान आरोपियों व सत्ता पक्ष की जुगलबंदी देखने को मिली- कामरेड वृंदा करात

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ग्रेटर नोएडा, अखलाक मॉव लीचिंग हत्याकांड में आज अपर जिला न्यायालय में सुनवाई थी पिछली तारीख पर सरकार द्वारा कैस वापस लिए जाने की अर्जी को खारिज करते हुए न्यायालय ने आज पीड़ित पक्ष को गवाही हेतु बुलाया था निर्धारित समय पर अखलाक की पत्नी व पुत्र न्यायालय में उपस्थित हुए पीड़ित पक्ष के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद कामरेड वृंदा करात मौजूद रही।
न्यायालय में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने न्यायालय को बताया

कि कैस को वापस लिए जाने की अर्जी खारिज करने के विरोध में सरकार ने हाई कोर्ट में अपील किया है साथ ही आरोपितों के वकील द्वारा कोर्ट बदले जाने का आवेदन लंबित होने के चलते सुनवाई को बंद रखने का अनुरोध किया, सरकारी वकील और आरोपियों के वकील को सुनने के बाद न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 23 जनवरी तक कारवाई स्थगित कर दी।
सुनवाई के दौरान न्यायालय में उपस्थित रही माकपा की राष्ट्रीय नेत्री कामरेड वृंदा करात ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को पीड़ित पक्ष के साथ खड़ा होना चाहिए था वही आज सुनवाई के दौरान सत्ता पक्ष और आरोपियों के बीच जुगलबंदी साफ दिखाई दी उन्होंने कहा कि यह न्याय का मजाक है।

सुनवाई के दौरान कामरेड वृंदा करात के साथ सीपीआई(एम) जिला सचिव कामरेड रामसागर, सीटू जिला महासचिव रामस्वारथ, जिला सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा, जिला कमेटी सदस्य सुखलाल, अरुण कुमार पटेल, लॉयर्स यूनियन के नेता एडवोकेट अरुण प्रताप सिंह, अखलाक के वकील मोहम्मद यूसुफ सैफी व अदवी नकवी सहित कई माकपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button