Blog

थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 07.01.2026 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोजर वियर गोलचक्कर के पास सर्विस रोड पर चैकिंग की जा रही थी, कि तभी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आते हुये दिखाई दिये, पुलिस बल द्वारा रूकने का ईशारा किया गया तो उपरोक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा मोटर साइकिल मोडकर रेलवे लाईन के किनारे किनारे जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया गया। शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया। अपने आप को घिरता देख बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया। पुलिस पार्टी द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश घायल हो गये।

जिनकी पहचान क्रमशः 1.सिराजूद्दीन उर्फ गुड्डू पुत्र नसीरूद्दीन निवासी ग्राम आचरू कलां थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर हालपता गली न0 13 मुस्तफाबाद मस्जिद के सामने थाना गोकुलपुरी दिल्ली उम्र करीब 37 वर्ष 2.मयंक शर्मा पुत्र अवनीश शर्मा निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुआ जिला हापुड उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुयी है। कब्जे से एक अवैध तंमचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस तथा थाना सूरजपुर क्षेत्र के नवादा मन्दिर में हुई दानपात्र तोड कर चोरी किये गये 20700/- रू0 नगद व तिलपता गांव में एक घर में घूस कर चोरी किया गया एक मोबाइल फोन वन प्लस व 2165 रू0/- नगद व काले रंग का एक बैग व 2 आधार कार्ड तथा ताला तोड़ने के उपकरण भी बरामद हुए हैं तथा अभियुक्तगण से बरामद मो0सा0 स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट चोरी की है। घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button