Blog

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाला व 02 पहिया वाहन चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 20 हजार रुपये, एक पिट्टू बैग, एक म्यूजिक सिस्टम, 02 मोटर साइकिल व चोरी करने के उपकरण बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

लकार्यवाही का विवरण-
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 06.01.2026 को सादुल्लापुर रेलवे फाटक के पास गाँव अच्छेजा की तरफ जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त दीपांशु पुत्र सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त दीपांशु उपरोक्त के कब्जे से 20 हजार रुपये, एक पिट्टू बैग, एक म्यूजिक सिस्टम, एक बाईक डोमिनार रजि0नं0 UP80FR9344, एक बाईक अपाचे रजि0नं0 DL4SDE 0570 व चोरी करने के समान एक प्लास, एक पाईप रिंच, एक पेचकस , एक टार्च, दो टी-टाईप ऐलन-की बरामद हुयी। जिसके सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर मु0अ0सं0 002/2026 धारा 305(ए) बीएनएस, मु0अ0सं0 006/2026 धारा 303(2) बीएनएस व थाना ईकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 003/2026 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है ।अभियुक्त के अन्य दो साथी मौके से फरार हुये है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

*अपराध करने का तरीकाः-*
-अभियुक्त दीपांशु उपरोक्त गांव बडेसरा थाना पाली जनपद अलीगढ का रहने वाला है जो वर्तमान में से0-110 लाल फ्लैट श्रमिक कुंज थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर में रहता है तथा नोएडा में लेंसकार्ट कम्पनी में डिलवरी करने का काम करता है। अभियुक्त दीपांशु उपरोक्त अपने साथियों के साथ बंद पडे घरो में चोरी करता है तथा मोटरसाइकिलो की भी चोरी करता है।

Related Articles

Back to top button