
जिन किसानों की ज़मीन पर विकास की नई इबारत लिखी जा रही है, उनका सम्मान, अधिकार और स्वाभिमान सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। उपरोक्त बातें ग्राम मुतैना में किसानों से संवाद कार्यक्रम के दौरान जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कही।

जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”भट्टा–पारसौल जैसी घटनाएं आज भी इस बात की गवाही देती हैं कि किस प्रकार तत्कालीन सरकारों के समय किसानों की ज़मीनें छीनी गईं और उनकी आवाज़ को दबाने का कार्य हुआ। उस दौर में विकास के नाम पर किसानों के साथ अन्याय किया गया।
”
जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”आज प्रदेश में परिस्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार किसानों को सम्मान देती है, उनसे संवाद करती है और उनकी सहमति के आधार पर ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रियाएं आगे बढ़ाई जाती हैं। आज मुख्यमंत्री स्वयं किसानों को अपने आवास पर बुलाकर वार्ता करते हैं, उनकी बात सुनते हैं और समाधान निकालते हैं।”









