थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले 02 अभियुक्त व शव को छिपाने में मदद करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व शव छिपाने में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का विवरण-*
दिनांक 02.01.2026 को आवेदिका द्वारा थाना सेक्टर-126 पर अपने पति अजय मुखिया उम्र लगभग 24 वर्ष की हत्या होने के संबंध में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0002/2026 धारा 103 बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया।

कार्यवाही का विवरण-
उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधिकारीगण द्वारा स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया एवं बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर ही घटना का सफल अनावरण करते हुये आज दिनांक 03.01.2025 को मृतक अजय की हत्या करने वाले दो अभियुक्त 1.राम वचन मांझी 2.साजन मांझी उर्फ सज्जन मांझी को असगरपुर से रायपुर की तरफ जाने वाले पुश्ता रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक अजय का मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में मृतक अजय की हत्या के पश्चात उसके शव को छिपाने में मदद करने वाला अभियुक्त अशोक को भी रायपुर पुश्ता कट से गिरफ्तार किया गया है।
*पूछताछ/घटना का विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त रामवचन द्वारा बताया गया कि मृतक अजय मुखिया उसका सगा साढू था तथा दोनों रायपुर पुस्ता क्षेत्र में अगल-बगल की झुग्गियों में रहते थे, जिससे पारिवारिक रिश्तों के कारण मृतक अजय का उसके घर आना-जाना बना रहता था। अभियुक्त रामवचन को जानकारी हुई कि मृतक अजय उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था, जिससे पारिवारिक विवाद उत्पन्न हुआ। इसी बात को लेकर उसने मृतक अजय को कई बार समझाया तथा लगभग 20–25 दिन पूर्व मृतक से इसी कारण कहासुनी/विवाद भी हुआ था। विवाद के चलते अभियुक्त ने अपने रिश्तेदार/ दूसरे सगे साढू साजन से इस संबंध में चर्चा की और दोनों ने मिलकर मृतक अजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजनानुसार दिनांक 28.12.2025 को अभियुक्त साजन द्वारा मृतक अजय को शराब पीने के बहाने रायपुर क्षेत्र में बुलाया गया। तत्पश्चात अभियुक्त रामवचन व साजन, मृतक अजय को ग्राम असगरपुर, सेक्टर-128 नोएडा ले गये, जहाँ उसे अधिक मात्रा में शराब पिलाई गई। जब मृतक अत्यधिक नशे की अवस्था में हो गया, तो अभियुक्तगण उसे ई-रिक्शा में बैठाकर असगरपुर पुश्ता क्षेत्र में ले गये जहां सुनसान स्थान पर पहुँचने पर साजन व रामवचन द्वारा अजय के साथ काफी मारपीट की गई। मारपीट के बाद साजन द्वारा अजय के हाथ पकड़े गये तथा रामवचन द्वारा उसका गला व मुंह दबाया गया, जिससे अजय की मृत्यु हो गई। इसके बाद दोनों अभियुक्त शव को मौके पर ही मिट्टी में छिपाकर अपने-अपने घर चले गये। अगले दिन शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अभियुक्तों ने अपने परिचित अशोक पुत्र आनंदी मांझी को शामिल किया। तत्पश्चात तीनों अभियुक्तों द्वारा शव को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर ई-रिक्शा के माध्यम से घोड़ा फार्म/जिंदल फार्म के सामने पुश्ता रोड़ के किनारे बने गहरे नाले में फेंक दिया गया, ताकि शव का पता न चल सके। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि संदेह से बचने के उद्देश्य से उनके द्वारा मृतक की तलाश का दिखावा किया गया।









