Blog

दादरी तहसील में पहुंचकर किसान नेता कपिल नागर व ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ग्रेटर नोएडा के एनएच-91 पर लाल कुआं से दादरी लुहारली टोल प्लाजा तक फ्लाईओवर न होने के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क पार करते समय हो रही दुर्घटनाओं से नाराज़ ग्रामीणों और किसान नेताओं ने आज दादरी तहसील पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस मार्ग पर फ्लाईओवर की कमी के चलते स्थानीय ग्रामीणों, किसानों और राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ती है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
ग्रामीण व किसान नेताओं ने

प्रशासन से जल्द से जल्द फ्लाईओवर निर्माण की मांग की और चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button