Blog

आज दिनांक 25/12/2025 को दादरी नगर श्याम वाटिका में बाल वीर दिवस बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझावर सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह जी एवं गुरु गोविंद सिंह जी के समस्त परिवार के बलिदान की याद वीर बाल दिवस बाल पथ संचलन करके दादरी नगर गोतम बुद्धनगर में मनाया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिसमें श्रीमान अलंकार जी भाई साहब जिला सह बौद्धिक प्रशिक्षण प्रमुख गौतमबुद्ध नगर के ओजस्वी मार्ग दर्शन ने बाल स्वयं सेवकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाई साहब ने बाबा अजीत सिंह , बाबा जुझावर सिंह के चमकौर के युद्ध में अदम्य साहस और पराक्रम पर प्रकाश डाला किस तरह 14 वर्ष और 18 वर्ष की उम्र में मुगलों की विशाल सेना से लोहा लेते हुए अपना बलिदान दिया

वही बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह के अल्प आयु में महान बलिदान देश धर्म और कर्तव्य निष्ठा पर प्रकाश डाला, माता गुजरी को दिसंबर ,1705 में ठंडे बुर्ज में दोनों साहब जादे के साथ कैद रखना, और मानवता के नाते किसी तरह भाई मोतीराम मेहरा द्वारा गर्म दूध देने पर उनके पूरे परिवार को जीवित कोल्हू में वजीरखां द्वारा पेरा गया जो अभी तक के सबसे घृणित कार्यों में है,

वहीं देश धर्म के की रक्षा के 7 वर्ष 9 वर्ष की आयु में धर्म रक्षा संकल्प किए जोरावर सिंह और फतेह सिंह को जिंदा दीवार चुनवा देना मुगलों के जुल्मों की पराकाष्ठा को सिद्ध करता है। बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने मुगलों के सभी लालचों को ठुकरा दिया । धर्म परिवर्तन न करने पर दोनों को दीवार में चुनवा दिया। आज समाज को उनके त्याग और धर्म के मार्ग पर चलने की जरूरत ह

भाई साहब ने ऐसा संदेश दिया की कलयुग संगठन शक्ति ही जीवन को शक्ति देगी और राष्ट्र सुदृढ़ता का आधार बनेगी। कार्यक्रम नगर संचालक माननीय घनश्याम जी, सह नगर नारायण जी कार्यवाह व नगर कार्यकारणी सदस्य उपस्थिति रहे।

आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ मोहित सिंघल की अध्यक्षता में और मुख्य शिक्षक कुलदीप जी की मार्ग दर्शन में घोष प्रमुख हरिओम जी घोष टीम व पुलिस प्रशासन के भरपूर सहयोग से कार्यक्रम बहुत सफलता और शांति पूर्वक संपन्न हुआ। थाना दादरी पुलिस प्रशासन टीम का सहयोग के लिए आभार ।

आज 230 स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथसंचलन में भाग लिया व नगर से 50 वरिष्ठ स्वयंसेवक व नगर के गणमान्य बधु व माता बहने उपस्थित रही

Related Articles

Back to top button