Blog
दादरी नगर में एनजीटी का खुलकर किया जा रहा है उलघन नगर में प्रतिदिन अनेको टन कूड़ा कचरा निकलता है जिसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली एवं ढोने वाली दर्जनों गाड़ियों का उपयोग किया जाता है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

मगर मानको के अनुरूप पालिका कर्मचारी कार्य पूरा नहीं करते वह अपनी गाड़ी में इतना अधिक कूड़ा भर लेते हैं कि उन्हें ले जाते समय काफी कचरा रोड पर ही गिर जाता है तथा उनके पीछे चल रहे दुपहिया वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से दिन पहले बात हुई थी इस दौरान उन्होंने कहा था कि था कर्मचारियों के खिलाफ का एक्शन लेंगे

और इस प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे एनजीटी के अंतर्गत कूड़ा ले जाते समय या तो ढक कर ले जाएं ताकि नागरिकों को कूड़ा की दुर्गंध से बचाया जा सके और राहगीरों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और कूड़े को भी यथा स्थान पर पहुंचा दिया जाए









