Blog

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा वर्ष 2023 में चयनित समस्त उपनिरीक्षकों का सैनिक सम्मेलन आयोजित करते हुये नये आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विशेष प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के उद्देश्य से उपस्थित उपनिरीक्षकों से कार्य के दौरान फील्ड में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं सुझाव मांगे गये

सुंदर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 18.12.2025 को सैनिक सम्मेलन पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा सभी उपनिरीक्षकों को संबोधित करते हुए नये कानूनों के व्यावहारिक पक्षों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उनके द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि नये आपराधिक कानूनों का मूल उद्देश्य त्वरित, पारदर्शी एवं पीड़ित-केन्द्रित न्याय प्रणाली को सुदृढ़ करना है। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत अपराधों की नवीन परिभाषा, दंड निर्धारण की प्रक्रिया, पीड़ितों के अधिकारों तथा न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाने वाले प्रावधानों पर प्रकाश डाला।

उक्त सम्मेलन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के महत्व, उनकी विधिसम्मत जब्ती, संरक्षण एवं न्यायालय में प्रस्तुतीकरण, फोरेंसिक जांच, घटनास्थल (क्राइम सीन) के फोरेंसिक निरीक्षण के समय बरती जाने वाली सावधानियों, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से साक्ष्य संकलन, तथा तकनीकी साक्ष्यों की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस कौशल विकास के विषय में प्रकाश डालते हुए पुलिस आयुक्त द्वारा अपने दीर्घकालीन अनुभवों को उपनिरीक्षकों के साथ साझा किया गया तथा उन्हें आधुनिक तकनीक, डिजिटल टूल्स एवं नवीन अनुसंधान पद्धतियों से स्वयं को निरंतर अद्यतन रखने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे बदलते अपराध परिदृश्य के अनुरूप पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

सम्मेलन में उपनिरीक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ अपराध निरोध, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, राजनैतिक व्यक्तियों, मीडिया एवं सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय, विधिक ज्ञान, पुलिस का जनता के साथ व्यवहार, जनसंवेदनशीलता तथा विविध अपराधों की रोकथाम से संबंधित विषयों पर भी प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने उपस्थित सभी उपनिरीक्षकों से सीधे संवाद करते हुए उनसे कार्य के दौरान फील्ड में आने वाली वास्तविक समस्याओं और चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उपनिरीक्षकों को प्रोत्साहित किया गया कि वे अपने अनुभवों, कठिनाइयों और किसी भी प्रकार की अवरोधक परिस्थितियों को साझा करें, ताकि उनकी समस्याओं का विश्लेषण करके प्रभावी समाधान और रणनीतियाँ बनाई जा सकें। इसके अतिरिक्त, उपनिरीक्षकों से अपेक्षा की गई कि वे अपने सुझाव और विचार साझा करें, जिससे फील्ड संचालन को और अधिक सहज, प्रभावी और अपराध-निरोधक बनाया जा सके।

उक्त सम्मेलन समस्त उपनिरीक्षकों के लिये अत्यंत उपयोगी रहेगा जिससे अर्जित ज्ञान का उपयोग फील्ड ड्यूटी के दौरान प्रभावी रूप से करेंगे, जिससे आमजन को त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय उपलब्ध कराया जा सकेगा।

नोट- पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा सैनिक सम्मेलन के दौरान फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 उपनिरीक्षकों 1. भूपेन्द्र कुमार 2.भगत सिंह 3.रोहित सिंह 4.शुभांजली समाधिया 5. सचिन कुमार 6.चन्द्रवीर सिंह 7.ममता पंवार 8. कपिल कुमार यादव 9. मोनू राणा को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया है।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री रवि शंकर निम सहित कमिश्नरेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button