Blog

दादरी। दादरी कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह पहले महिला के कुंडल लूट कर भागने वाले बदमाशों को पुलिस नहीं कर पाई अभी तक गिरफ्तार बिसाहड़ा रोड, दादरी निवासी पीड़िता अनीता के साथ हुई

सुंदर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

घटना के बाद से पीड़िता न्याय की आस लगाए थानों के चक्कर काट रही है, लेकिन अभी तक न तो लूट में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी है और न ही लूटा गया सामान बरामद किया गया है।
पीड़िता अनीता के अनुसार, घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पीड़ित ने दादरी कोतवाली में तहरीर दे दी थी पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है । पीड़िता का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण वह मानसिक तनाव और भय के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ठोस कार्रवाई न होना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन मामलों का समय पर खुलासा न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि लूट की घटना का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम हो। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि कस्बा चौकी इंचार्ज का व्यवहार भी ठीक नहीं है
फिलहाल पीड़िता और क्षेत्रवासी पुलिस से त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं, ताकि कानून का राज स्थापित हो और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button