Blog

थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा योजना तैयार कर कम्पनी का पैसा गबन करके लूट की सूचना देने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2 लाख रुपये नगद, 02 मोबाइल फोन व एक लाईटर पिस्टल बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

अभियुक्त ओमपाल पुत्र बलबीर Asteroid Shelters Homes Pvt. Ltd. Galaxy Blue Sapphire Plaza कम्पनी सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे कर्मचारी है, जो कम्पनी की गाड़ी चलाता है। दिनाँक 12.12.2025 को कम्पनी की गाड़ी कार रजि नंबर DL11CB3076 से अभियुक्त चालक ओमपाल व कम्पनी का कैशियर नवल किशोर पुत्र स्व0 श्रीराम अग्रवाल, दोनो लक्ष्मी नगर दिल्ली से कम्पनी के दो लाख रुपये कैश लेकर वापस नोएडा आ रहे थे। जब दोनों व्यक्ति सेक्टर-62 अंडरपास पहुँचे तो अभियुक्त ओमपाल द्वारा पूर्व में तैयार की गयी

योजना के तहत एक गाड़ी बैलेनो नं0-DL2CBB 2804 से ओमपाल के साथियों द्वारा पीछे से आकर उनकी गाड़ी रुकवायी गयी और एक लाइटर पिस्टल दिखाकर गाड़ी में बैग में रखे दो लाख रुपये कैश व चालक ओमपाल व कैशियर नवल किशोर के मोबाइल व गाड़ी की चाबी ले गये। अभियुक्त ओमपाल उस समय कम्पनी के कैशियर को भी यह समझाने में सफल रहा कि हमारे साथ लूट हुई है, जिससे कैशियर नवल किशोर को ओमपाल आदि पर कोई शक न हो। वादी नवल किशोर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0-552/2025 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

*कार्यवाही का विवरण-*

घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में टीमें गठित की गयी। आज दिनांक 16.12.2025 को थाना सेक्टर-63 पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 05 अभियुक्त 1.ओमपाल (कम्पनी चालक) 2.वीर प्रताप 3.सोनू गुर्जर 4.अभिलाष राय 5.अंकित सतनामी को बहलोलपुर अण्डरपास के पास ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 लाख रुपये नगद, 2 मोबाइल फोन व एक लाईटर पिस्टल बरामद किया गया है। विवेचना के दौरान लूट की घटना न होने के कारण कम्पनी का पैसा गबन करने के मिले साक्ष्यों के आधार पर धारा 318(4)/316(4)/3(5)/61(2) बीएनएस के अन्तर्गत तरमीम कर विवेचना प्रचलित है।

*अपराध करने का तरीका-*

अभियुक्त वीर प्रताप पूर्व में वादी की कम्पनी में कार चालक रहा है, जिसके द्वारा सह अभियुक्तगण ओमपाल, सोनू, अभिलाष व अंकित के साथ मिलकर रोहिणी सेक्टर-15, दिल्ली से एक गाड़ी बैलेनो नं0 DL2CBB 2804 को दिनांक 12.12.25 को किराये पर लिया गया तथा कम्पनी के ड्राईवर अभियुक्त ओमपाल के साथ मिलकर बनायी गयी योजना के तहत कम्पनी का पैसा गबन करके घटना को लूट का रंग देने का प्रयास किया गया, जिससे कैशियर नवल किशोर को चालक ओमपाल व पूर्व चालक वीर प्रताप पर कोई शक न हो।

1-अभियुक्त वीर प्रताप द्वारा करीब 05 साल वादी की कम्पनी में चालक के रूप में कार्य कर चुका है। कम्पनी पर ही अभियुक्त वीर प्रताप की मुलाकात सह अभि0 ओमपाल से हुई थी।
2. अभि0 ओमपाल 06 वर्ष से वादी की कम्पनी में चालक के रूप में कार्य कर रहा है।
3. अभि0 वीर प्रताप करीब 15 वर्ष से सोनू गुर्जर को जानता है तथा दोनो की मित्रता है।
4. अभि0 वीर प्रताप ने म0प्र0 में अभिलाष राय के साथ खाद बीज का काम किया था, वहीं पर उसकी मुलाकात सह अभि0 अंकित सतनामी से हुई थी।
5-अभियुक्तगण उपरोक्त के द्वारा दिनांक 03.12.2025 की रात्रि में गौर सिटी ग्रेटर नोएडा में मिलकर घटना की योजना तैयार की थी।

Related Articles

Back to top button