Blog

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी एवं बरामदगी के विरुद्ध की गयी ठोस, कठोरतम कार्यवाही का विवरण

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत नशे के विरुद्ध निरन्तर ठोस, व्यापक एवं सघन अभियान संचालित किए गए है। वर्ष 2023, 2024 व 2025 तीन वर्षों की अवधि में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुए

कुल 6865.793 किग्रा गांजा व अन्य मादक पदार्थ (चरस, स्मैक/हेरोइन, नशीली गोलियाँ, एमडीएमए, नशीला पाउडर, अल्प्राजोलम पाउडर) बरामद किए गए । बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित/बाजारू कीमत 1 अरब 46 करोड़ 70 लाख रूपये है।

वर्ष 2023 में की गयी कार्यवाही का विवरण-
01 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कुल 585 अभियोग पंजीकृत किए गये। इन अभियोगों में 667 अभियुक्त नामजद एवं 07 अभियुक्त प्रकाश मे आये । जिनमे से 660 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी तथा शेष 14 अभियुक्तों के विरुद्ध वारण्ट, कुर्की एवं अन्य कठोर वैधानिक कार्रवाई की गई। निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 2 व्यक्तियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) एवं अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।

बरामदगी में 2777.457 किलोग्राम गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ ( चरस, स्मैक/हेरोइन, नशीली गोलियाँ, एमडीएमए, नशीला पाउडर, अल्प्राजोलम पाउडर) भारी मात्रा में बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित/बाजारू कीमत 93 करोड़ 50 लाख रूपये है। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयोग होने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहन बरामद करते हुए जब्त किए गए।

वर्ष 2024 में की गयी कार्यवाही का विवरण-
01 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कुल 502 अभियोग पंजीकृत किए गए इन अभियोगों में 578 अभियुक्त नामजद थे। जिनमें से 571 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए एवं शेष 7 अभियुक्तों के विरुद्ध वारण्ट, कुर्की एवं अन्य कठोर वैधानिक कार्रवाई की गई। साथ ही 80 व्यक्तियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, तथा रासुका, पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम एवं गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की गई। एनडीपीएस अधिनियम की धारा 52(ए) का पूर्ण अनुपालन करते हुए

578 मामलों में नमूना माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बरामदगी में 2791.075 किलोग्राम गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ ( चरस, स्मैक/हेरोइन, नशीली गोलियाँ, एमडीएमए, नशीला पाउडर, अल्प्राजोलम पाउडर, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट) भारी मात्रा में बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित/बाजारू कीमत 40 करोड़ 70 लाख रूपये है। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयोग होने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहन बरामद करते हुए जब्त किए गए।

वर्ष 2025 में की गयी कार्यवाही का विवरण-
01 जनवरी 2025 से 20 नवंबर 2025 तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कुल 458 अभियोग पंजीकृत किए गए। इन अभियोगों में 515 अभियुक्त नामजद एवं 02 अभियुक्त प्रकाश मे आए। जिनमें सभी 517 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार किया गया। निरोधात्मक कार्यवाही में अभियुक्तों पर रासुका, गैंगस्टर अधिनियम तथा अन्य धाराओं के अन्तर्गत कठोर प्रभावी कार्रवाई की गई। बरामदगी में 1297.261 किलोग्राम गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ ( चरस, स्मैक/हेरोइन, नशीली गोलियाँ, एमडीएमए, नशीला पाउडर, अल्प्राजोलम पाउडर, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट) भारी मात्रा में बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित/बाजारू कीमत 12 करोड़ 50 लाख रूपये है। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयोग होने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहन बरामद करते हुए जब्त किए गए।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने विगत तीन वर्षों में मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन एवं जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अभियान चलाकर नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया गया है। बड़े पैमाने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे बरामदगी करते हुये आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किये गये है एवं नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न कठोरतम निरोधात्मक कार्रवाई (रासुका, गैंगस्टर अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम एवं अवैध संपत्ति जब्तीकरण) के माध्यम से नशे के अवैध व्यापार को रोकने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

Related Articles

Back to top button