थाना फेस 1 पुलिस द्वारा फ्लिपकार्ट की गाडी से सामान चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अलग -अलग कम्पनी के कीमती सामान (अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये) एवं अवैध शस्त्र बरामद।
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना फेस 1 पुलिस द्वारा फिलिपकार्ट की गाडी से सामान चोरी करने वाले 03 अभियुक्तगण सैक्टर 14 के नाले के पुल के पास से अभियुक्त 1- संजय खान पुत्र जलालुद्दीन 2-जितेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिहं 3-लोकेश पुत्र ब्रह्मदेव को दिनांक 12.11.2025 को सैक्टर 14 के नाले के पुल के पास चौकी क्षेत्र गोलचक्कर थाना क्षेत्र फेज-1 नोएडा से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तगण के कब्जे से अलग अलग कम्पनी के चोरी का कीमती सामान बरामद हुआ। अभियुक्त गण से बरामद शुदा माल दिनांक 09.10.2025 को फिलिपकार्ट के ट्रक से चोरी किया सामान है। जिसके सम्बन्ध मे थाना फेज-1 नोएडा पर अभियोग पंजीकृत है। वादी मुकदमा के अनुसार अभियुक्तगण से बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये है।
*अपराध करने का तरीका/पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्त गण से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गण द्वारा करीब एक माह पहले चिराग ट्रांसपोर्ट की गाडी मे से फ्लिपकार्ट का सामान कालिन्दी कुजं के पास से चोरी किया था जिनमे से चोरी के जूते चप्पल अलग अलग कम्पनी के तथा सैम्पू तथा परफ्यूम तथा रजाई अलग -अलग कम्पनी व टूथपेस्ट व अन्य चोरी का कीमती सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण चोरी का सामान भिन्न भिन्न स्थानो पर जाकर बेचकर लाभ कमाते है। इससे पूर्व दिनांक 02.11.2025 को सह अभियुक्त गण अनूप, राहुल गुप्ता, यश गुप्ता से अभियोग से सम्बन्धित चोरी का एक पुराना लेपटाप तथा दो प्रिंटर व अन्य उपकरण बरामद हुए थे । चोरी की घटना करते समय जनता व पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त गण अपने पास अवैध चाकू रखते है जो जनता के लोगो को डराने के काम आता है।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
मु0अ0सं0 427/25 धारा 306/305(बी)/317(2)/3(5) बीएनएस व 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना फेज-1 नोएडा









