Blog

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मारपीट के अभियोग में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना/कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक – 06.11.2025 को अभियुक्तगण 1.श्यामवीर पुत्र जयवीर 2.अमित सारस्वत पुत्र श्री हरिशंकर सारस्वत 3. प्रदीप उर्फ पप्पन पुत्र विजय 4.भूरा उर्फ भूपेन्द्र पुत्र सतपाल के द्वारा वादी के ग्राम लखनावली स्थित ऑफिस में घुसकर वादी व उसके भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गयी थी, मारपीट में वादी व उसके भाई को गम्भीर रुप से चोट पहुँचने पर वादी के द्वारा थाना सूरजपुर पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 640/2025 धारा 191(2)/115(2)/351(3)/333/110/117(2) बीएनएस बनाम पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 07.11.2025 को अभियुक्तगण को लखनावली तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण -*
1.श्यामवीर पुत्र जयवीर निवासी ग्राम लखनावली थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
2.अमित सारस्वत पुत्र श्री हरिशंकर सारस्वत निवासी म0नं0 4071 सैक्ट्रर 49, जिला फरीदाबाद हाल निवासी ग्राम लखनावली थाना सूरजपुर गौतमबुद्धऩगर उम्र 36 वर्ष
3. प्रदीप उर्फ पप्पन पुत्र विजय निवासी ग्राम लखनावली थाना सूरजपुर गौतमबुद्धऩगर उम्र 32 वर्ष
4.भूरा उर्फ भूपेन्द्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम-अस्तौली थाना दनकौर गौतमबुद्धगर उम्र 36 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button