Blog
थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये आभूषण, घडियाँ, कार की फर्जी नम्बर प्लेट, घटना मे प्रयुक्त एक कार आई-10, 01 लोहे का कटर, 01 लोहे का सब्बल व 11400/- रुपये नगद , 02 नाजायज चाकू बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः*
थाना सैक्टर 24 नोएडा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06/11/2025 को मदर डेयरी चौराहा सेक्टर 11 नोएडा के पास से अवैध हथियार रखकर चोरी की घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तगण 1. गोपाल पुत्र खेतराम 2. पप्पू उर्फ रामजी लाल पुत्र पारसराम 3. मुकेश उर्फ टीटू पुत्र राजेश कुमार गिरफ्तार को किया गया है।









