थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 15.10.2025 को थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत अभियुक्तगण द्वारा मजरूब 1.सुमित कुमार पुत्र लेखराज 2.अनिकेत पुत्र सतीश निवासीगण कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर के साथ लाठी-डन्डो से मारपीट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में पीड़ित सुमित कुमार के भाई की तहरीर के आधार पर थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 230/2025 धारा 191(2)/190/115(2)/352/109/309(4) बीएनएस व 3(1)(द) /3(1)(ध) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया था। मारपीट में घायल मजरूब अनिकेत पुत्र सतीश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान दिनांक 24.10.25 को मृत्यु हो गई थी। मजरूब अनीकेत की मृत्यु के पश्चात मुकदमा उपरोक्त में धारा 109 बीएनएस को धारा 103(2) बीएनएस में तरमीम किया गया था।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 26.10.2025 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सुमित मीणा पुत्र रामकिशन उर्फ रामचरण को गाँव चचुरा नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद 04 अभियुक्त 1.युवराज मीणा पुत्र पप्पू मीणा 2.जितेन्द्र जीतू मीणा पुत्र जुगेन्द्र मीणा 3.रचित पुत्र बॉबी 4. अंकित पुत्र वीरेन्द्र को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।









