थाना दादरी पुलिस व प्रदुषण विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए विस्फोटक पदार्थ 76 पैकेट स्काईशॉट, 251 पैकेट रॉकेट बम, 292 पैकेट मुर्गा छाप पटाखे किया गया बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 20.10.2025 को थाना दादरी पुलिस व प्रदुषण विभाग द्वारा विस्फोटक पदार्थ बेचने वालो के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही कार्यवाही करते हुए रेलवे रोड कब्रिस्तान के पास दुकान से 76 पैकेट स्काईशॉट, 251 पैकेट रॉकेट बम, 292 पैकेट मुर्गा छाप पटाखे बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 572/25 धारा 223 बीएनएसएस 5/9(बी) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कराया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 20.10.2025 को थाना दादरी पुलिस व प्रदुषण विभाग द्वारा विस्फोटक पदार्थ बेचने वालो के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही कार्यवाही करते हुए रेलवे रोड कब्रिस्तान के पास दुकान से 76 पैकेट स्काईशॉट, 251 पैकेट रॉकेट बम, 292 पैकेट मुर्गा छाप पटाखे बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 572/25 धारा 223 बीएनएसएस 5/9(बी) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कराया गया ।









