Blog
आज दिनांक 19/10/2025 को थाना जारचा क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए गढ़ मुक्तेश्वर जा रहे थे
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जैसी ही उनकी गाड़ी सैंथली चौकी से थोडी आगे निकली तभी उनकी कार के बोनट से आग की लपटें बाहर निकलती दिखाई दी। इस दौरान थाना जारचा पुलिस टीम पेट्रोलिंग करते हुए मौके पर पहुंची तो उपरोक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल सभी लोगो को कार से सकुशल बाहर निकाला गया।

पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड़ को तत्काल मौके पर बुलाकर गाड़ी में लगी हुई आग को बुझाया गया। कार में मौजूद किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। पुलिस टीम द्वारा सभी लोगो से वार्तालाप कर उनको सकुशल गंतव्य की ओर रवाना किया गया। थाना जारचा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई पर स्थानीय नागरिकों व कार सवार लोगो द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।









