Blog

आख़िर कब सुनवाई होगी इन बेक़सूर बालको की आवाज पर :अरुण नागर

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी क्षेत्र के ग्राम बील अकबरपुर में स्थित विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में प्रवेश लिए हुए छात्र हैं। हमने इस संस्थान में सत्र 2024 -25 में बी फार्मा में प्रवेश लिया था। परंतु इस कॉलेज का सत्र 2024 – 25 का फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया का अनुमोदन नहीं आया फिर भी कॉलेज ने बच्चों के प्रवेश कराई गई और बच्चों के 2 साल बर्बाद कर गए।4 अगस्त 2025 को केवल बच्चों द्वारा छोटा सा प्रदर्शन करके कॉलेज प्रशासन से पूछा गया कि हमारा पीसीआई अप्रूवल पोर्टल पर क्यों शो नहीं कर रहा है

छात्र अधिकार संघ के अध्यक्ष अरुण नागर ने बताया कुल सचिव द्वारा प्राप्त प्रपत्र में लिखा गया की 31 /8 /2025 तक पीसीआई पोर्टल पर दोनों संस्थान का नाम आ जाएगा
COO मैडम द्वारा कहा गया कि अगर आपका रिजल्ट ना आए तो फिर मेरे पास आना और सेमेस्टर ब्रेक कर दिया गया।
7 अगस्त 2025 को एबीवीपी संगठन द्वारा कॉलेज को ज्ञापन दिया गया।
11 अगस्त 2025 को अरुण नागर के साथ छात्रों की कॉलेज कुलसचिव से बात हुई इसके बाद में 15 सितंबर 2025 तक का समय मांगा गया और *फर्जी 2024 -25 का PCI अनुमोदन पत्र दिखाया गया।
20/8/2025 कोर शाम के समय सभी AKTU मान्यता प्राप्त कॉलेज की रिजल्ट घोषित कर दिए गए परंतु VGI और VCP का रिजल्ट नहीं आया।

22/ 8/2025 को अरुण नागर और प्रदीप,कर्मवीर,प्रिया द्वारा निर्जल प्रदर्शन कर गया पहले कुल सचिव द्वारा 2:00 बजे तक रिजल्ट आने की कहा गया परंतु रिजल्ट नहीं आया
फिर कोतवाल जी और संगठन को कुल सचिव द्वारा लिखित प्रपत्र में 26 /8 /25 तक रिजल्ट आने और एग्जाम फॉर्म के लिए डेट बढ़ाने की बात लिखी गई और 15 सितंबर तक पीसीआई अप्रूवल को लाने की बात लिखी गई।
परंतु 26/8/ 25 तक रिजल्ट नहीं आया और सभी AKTU मान्यता प्राप्त कॉलेज की एग्जाम सेकंड सेमेस्टर बी फार्मा के चालू हो चुके थे परंतु हम हमारे भी एग्जाम फर्जी तरीके से कराए गए एग्जाम में हमारी बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं हुई।
यूजीसी का नियम है जब तक फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आता तब तक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं होती है परंतु हमारा तो प्रथम सेमेस्टर का ही रिजल्ट नहीं आया था फिर भी हमारे कॉलेज द्वारा जबरदस्ती एग्जाम फॉर्म भर दिए गए।

इन सभी के पश्चात कॉलेज ने स्वीकार किया कि उनके पास सत्र 2024 25 पीसीआई अनुमोदन नहीं है।

लगभग 100000 से ज्यादा फीस प्रत्येक बच्चे ने कॉलेज में जमा कर दी है।
15 सितंबर 2025 में कोतवाली में कोतवाल साहब के सामने कॉलेज वालों ने कहा था कि हम बच्चों की डॉक्यूमेंट और पूर्ण फीस सोमवार से वापस कर देंगे परंतु बच्चों को केवल डॉक्यूमेंट से लौट आए गए फीस नहीं दी गई।
30/ 9/ 2025 को एसीपी साहब से कहा गया कि हम बच्चों की पूर्ण फीस वापस कर देंगे 1 तारीख से परंतु 3 तारीख को जब बच्चे कॉलेज गए अपनी चेक लेने तो चेक में आधे से भी कम फीस दी जा रही थी जो कि बच्चों को स्वीकार नहीं है।
जब इस सभी में बच्चों का कोई दोष नहीं है तो हम आधी फीस क्यों वापस ले हमें तो अपना पूर्ण शुल्क ब्याज सहित चाहिए। इन सभी में दोष है तो कॉलेज प्रशासन कॉलेज मैनेजमेंट का और कॉलेज रजिस्टर का।
थाना अध्यक्ष से बोला गया अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारी मदद करें और हमें हमारी फीस ब्याज सहित दिलवाएं।
हमने आपको पहले भी प्रार्थना पत्र दिया था परंतु आपके द्वारा भी कुछ नहीं कर गया और हमने एस डी एम महोदय और एडम महोदय को भी प्रार्थना पत्र दिया था परंतु वहां से भी कुछ नहीं कर गया।छात्रो द्वारा बोला गया अतःयह प्राथना पत्र हमारा अंतिम प्रार्थना पत्र है अगर हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं होता है तो ही सभी छात्र गलत कदम उठाने पर मजबूर हो ।

Related Articles

Back to top button