Blog

आज जिलाधिकारी महोदया मेधा रूपम जी से मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बोड़ाकी प्रोजेक्ट हेतु किये जा रहे अर्जन के सम्बन्ध मे बोड़ाकी व अन्य गांवो के किसानों की सफल वार्ता हुई..

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

बोड़ाकी निवासी बलराज भाटी एडवोकेट द्वारा बताया गया की जिलाधिकारी महोदया के द्वारा आश्वासन दिया गया है की जल्द ही बोड़ाकी व अन्य गांवो का सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट सर्वे कराया जायेगा और प्रशासक नियुक्त करके जल्द ही पुनर्वासन एवं पूर्णव्यवस्थापन कमेटी बनाकर सिफ्टिंग पालिसी बनाई जाएगी व जल्द ही सिफ्टिंग हेतु भूमि चिन्हित करके उसको विकसित किया जायेगा..

और जिलाधिकारी महोदया के द्वारा यह भी बताया गया की उक्त प्रोजेक्ट और उक्त प्रोजेक्ट से प्रभावित किसानों की समस्या के लिए हर 15 दिन मे बोड़ाकी व अन्य गांवो के किसानों द्वारा नियुक्त उनके प्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी और प्रत्येक हप्ते प्रशासनिक अधिकारीयों की मीटिंग जिलाधिकारी महोदया खुद करेंगी. उन्होंने किसानों की इस बात पर सहमति दी बोड़ाकी के किसानों को गांव के पास ही बसाया जायेगा जिससे की किसानों को एम. एम. टी. एच. प्रोजेक्ट बोड़ाकी की समस्त सुविधाओं का लाभ मिल सके. और उनके द्वारा यह भी अस्वासन दिया गया

की ज़ब तक किसानों को सिफ्टिंग की भूमि पर कब्ज़ा नहीं दिया जायेगा किसी को उनके घर से बेघर नहीं किया जायेगा..और ज़ब तक उक्त सिफ्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगा रेलवे अर्जन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी..
जिलाधिकारी महोदया से वार्ता मे बोड़ाकी गांव के किसान -बलराज भाटी एडवोकेट.उदयवीर प्रधान. मनोज भाटी(बोड़ाकी)पूर्व अध्यक्ष बार,राजवीर फौजी. मनोज पत्रकार. राजीव एडवोकेट.अमित भाटी एडवोकेट. राहुल एडवोकेट. अरुण एडवोकेट.नित्ते भाटी. सूबे सिंह भाटी. सतवीर भाटी. रविन्द्र एडवोकेट.. आदि मौजूद रहे..

Related Articles

Back to top button