Blog
आज दिनांक 28.9.2025 दिन रविवार को श्री अग्रसैन आदर्श इंटर कॉलेज में लव कुश रामलीला कमैटी दादरी द्वारा चल रही रामलीला में सर्वप्रथम माता सीता की खोज करते हुए
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
सबरी के आश्रम पहुंचे उसके बाद श्री राम ने सबरी को नवदा भक्ति प्रदान की फिर श्री राम श्री हनुमान जी का मिलन हुआ ।हनुमानजी द्वारा श्री राम -सुग्रीव मित्रता हुई जब सुग्रीव ने श्री राम को बताया

कि उसके भाई बाली ने सुग्रीव की भार्या व राज्य छीन लिया तो राम ने सात ताड़ों के पेड़ के पीछे से बाली का वध किया क्यो की बाली को वरदान मिला हुआ था की जो भी युद्ध के लिए बाली के सामने आयेगा उसका आधा बल बाली को मिल जाएगा

इस अवसर पर कमैटी के अध्यक्ष पवन बंसल ,महामंत्री केशव गोयल ,अंकित अग्रवाल ,भूपेन्द्र मंगल ,वेदन शर्मा दीपक शर्मा ,विकास वत्स ,मुख्य अतिथि कैप्टन विकाश गुप्ता (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,यजमान नितिन बंसल ,आदि माउंड rahe









