Blog

कार्यालय कु मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर, गौतमबुद्धनगर, उत्तरप्रदेश।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 26/09/2025

सत्र 2025- 26 हेतु दीक्षा आरम्भ कार्यक्रम की श्रृंखला में आज दिनांक 26/9/2025 को बीएड विभाग द्वार नवप्रवेशित छात्राओं के अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण के एम पी हाल में धूम धाम से किया गया, जिसमें मुख्य वक्त के रूप में प्रोफेसर (डा) ममता सागर, विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग एवं विशिष्ट वक्ता प्रोoनीरज कुमार, बीएड द्वितीय वर्ष एवं प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्राएं, एवं महाविद्यालय के सभी छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती दीप प्रज्वलन एवं बीएड द्वितीय वर्ष के छात्राओं चंदा

तनु, प्रीति एवं प्रियंका द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति से हुआ, डा अमर ज्योति द्वारा प्लांट पॉट भेंट कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मंच का कुशल संचालन संचालन डा संजीव कुमार विभाग अध्यक्ष बीएड एवं डा प्रदीप कुमार चौधरी फैकल्टी बीएड संकाय द्वारा प्राध्यापकों का परिचय एकेडमिक योग्यता एवं शिक्षण अनुभव के साथ विस्तार से कराया गया। दीक्षा आरम्भ कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि वक्ता प्रो ममता सागर ने महाविद्यालय में महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि छात्राओं को अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा महाविद्यालय में मौजूद छात्र सहायता के विकल्प एवं चलाए जा रहे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आह्वान किया,

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वक्ता डा नीरज कुमार द्वारा छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की बारीकियों के विषय में अवगत कराया जिससे कि छात्र समय अंतर्गत अपने छात्रवृति फॉर्म को भरने में कोई कठिनाई का सामना न करें, इस अवसर पर विशिष्ठ वक्ता डा रमा कांति फैकल्टी बीएड विभाग के द्वारा वर्ष भर के अंदर आयोजित होने वाली अतिरिक्त पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के प्रकारों एवं महत्व के विषय में बताया गया तो वहीं विशिष्ठ वक्ता श्री दीपक कुमार शर्मा के द्वारा संप्रेषण कौशल की बारीकियों को समझाया गया। तत्पश्चात बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं शैफाली एवं प्रिय द्वारा द्वारा गत वर्ष के अनुभव साझा किए गए, मुख्य अतिथि प्रौ ममता सागर के द्वारा आशीर्वचन में आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की गई एवं नवप्रवेशित छात्राओं को बधाई प्रेषित की गई, डा सोनिया यादव फैकल्टी बीएड संकाय के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य, एवं मुख्य अतिथि , अतिथि वक्ताओं, आयोजन समिति सदस्यों, एवं मौजूद नवप्रवेशित एवं पूर्व छात्राओं, मीडिया बंधुओं को आभार प्रेषित किया गया। इस अवसर पर बीएड प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्राओं के द्वारा स्वयं का परिचय भी दिया गया एवं सूक्ष्म जलपान के उपरांत राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी।

Related Articles

Back to top button