Blog
थाना दादरी पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या करने वाला अभियुक्त(पति) गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 चाकू (आलाकत्ल) व 01 मोबाइल फोन बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 21.09.2025 को वादिया द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर सूचना दी गई कि वादिया की पुत्री चंचल शर्मा उम्र 26 वर्ष की उसके पति सोनू शर्मा पुत्र बाल किशन शर्मा द्वारा चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। इस सम्बन्ध में वादिया की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 512/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 21.09.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त सोनू शर्मा पुत्र बाल किशन शर्मा को घटना में प्रयुक्त 01 चाकू (आलाकत्ल) व 01 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मेरी पत्नी के गलत व्यवहार से परेशान होकर उसकी हत्या की है।









