Blog

माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतम बुद्ध नगर, 18 सितंबर 2025

माननीय जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आज फेस-2, नोएडा स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने निरुद्ध बालक एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं का गहनता से अवलोकन किया तथा उनके मुकदमों की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध बच्चों के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण, गुणवत्तापूर्ण भोजन, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, शिक्षा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, परामर्श एवं पुनर्वास संबंधी व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, ताकि वे भविष्य में समाज की मुख्यधारा से जुड़कर एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें।

निरीक्षण के दौरान संप्रेक्षण गृह के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि सभी निरुद्ध बालकों एवं बालिकाओं के मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा उनके अधिकारों एवं कल्याण से संबंधित व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

इस अवसर पर अपर जिला जज/ सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर चंद्र मोहन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button