थाना बिसरख पुलिस द्वारा कपडे़ की दुकान से चोरी करने वाली 02 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के कपडे़, रूपये व घटना में प्रयुक्त कार बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 15.09.2025 को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत गैलेक्सी वेगा सोसायटी के सामने साप्ताहिक बाजार में लगी कपडे़ की दुकान से अभियुक्ता 1.जया पत्नी कांतीलाल 2.बीबी पत्नी मुन्ना द्वारा अपने एक अज्ञात साथी के साथ कपड़ो तथा रूपयों की चोरी की गई थी, जिसके सम्बन्ध में वादिया द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 708/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 16.09.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इन्टेलीजेन्स व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स की सहायता से अभियुक्ता 1.जया पत्नी कांतीलाल 2. बीबी पत्नी मुन्ना को गैलेक्सी वेगा मार्किट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ताओं के कब्जे से चोरी के दो थैले में 05 ब्लाउज, एक काले रंग का पर्स में 700 रुपये चोरी के व घटना में प्रयुक्त एक मारुति कार रजि0नं0 डीएल 8 सी.ए.डी 1104 (सीजशुदा) बरामद हुई है।









