Blog

जनपद में 40 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2025 शांतिपूर्ण एवं सुचिता के साथ संपन्न

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नग 07 सितंबर 2025

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)–2025 जिलाधिकारी मेधा रूपम के कुशल निर्देशन में जनपद गौतमबुद्धनगर के 40 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आज शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचिता के साथ सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आई-1 ब्लॉक, सेक्टर-39, नोएडा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने परीक्षा केंद्र परिसर, अभ्यर्थियों हेतु

उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि का अवलोकन किया। साथ ही, परीक्षा कक्षों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा व्यवस्था तथा प्रवेश–निकास द्वार की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, जोकि दुरूस्त मिली। परीक्षा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कॉलेज पार्किंग के टूटे टीन सेड मरम्मत हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 के द्वितीय दिवस प्रथम पाली में कुल 17592 अभ्यर्थियों में से 12890 उपस्थित रहे एवं 4702 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में कुल 17592 अभ्यर्थियों में से 13008 उपस्थित रहे एवं 4584 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button