अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में जिला विकास एवं खेलकूद प्रोत्साहन समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*गौतम बुद्ध नगर, 04 सितंबर 2025*
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला विकास एवं खेलकूद प्रोत्साहन समिति गौतम बुध नगर की बैठक संपन्न हुई, जिसमें समिति के सभी सदस्य व खेल संगठन के पदाधिकारी ने भाग लिया।
मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शूटिंग रेंज 10 मीटर पिस्टल रेंज को बनवाने के लिये लेकर विचार रखे गए, इस बिंदु पर अतुल सिंह ने जिलाधिकारी से वार्ता करने की सहमति जताई। इसके साथ-साथ मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी प्रशिक्षक, बास्केटबॉल प्रशिक्षक, भारोत्तोलन/ जिम प्रशिक्षक प्रोत्साहन समिति के माध्यम से रखे जाने पर विचार किया गया और वही समिति के सभी सदस्यों व अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव पास किया गया।
प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के सभी हालों में जिले का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कर रहे खिलाड़ियों की भव्य फोटो लगाई जाये, जिन्हें देखकर आने वाले यूथ खिलाड़ी इंस्पायर होंगे और खेलों में आगे बढ़ेंगे
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मेरठ मंडल जितेंद्र यादव ने बताया खेल विभाग द्वारा कम फीस पर अच्छे कोच व अच्छी कोचिंग उपलब्ध कराये जायेगी ताकि ज़िलें के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करे
प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ.परवेज अली द्वारा स्टेडियम मे लगे जिम मरम्मत व पीने पानी का आरो सिस्टम लगाने के लिए एजेंडा का पॉइंट रखा गया, जिसको सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी मनजीत सिंह, संजय कुमार, ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार अन्य खेल संगठन के पदाधिकारी कमल थापा, जफर खान, अरुण शर्मा, अमर चौहान, पारुल वर्मा,राजीव श्रीवास्तव,पप्पल, शीलांकूर ज्योति नागर, राधा चौहान, नेहरू युवा केंद्र से फर्मूद, संजय शर्मा उपस्थित रहे।









