Blog

थाना सेक्टर 39 पुलिस व बदमाश के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में –

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 31.08.2025 को थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा सैक्टर 44 के गेट नं0 01 के सामने सर्विस रोड पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी तभी अमेठी गोलचक्कर की तरफ से तेजी से एक मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया उस व्यक्ति ने मो0सा0 नहीं रोकी और मो0सा0 को पैदल पथ पर सैक्टर 96 अंडरपास की तरफ तेज गति से भागने लगा तभी पुलिस बल द्वारा उक्त मो0सा0 सवार व्यक्ति का पीछा किया मो0सा0 सवार व्यक्ति पैदल पथ से सैक्टर 44 जंगल की तरफ भागने लगा जल्दबाजी व घबराहट की वजह से मो0सा0 फिसलकर सडक किनारे गिर गयी और वह व्यक्ति पैदल जंगल की तरफ भागने लगा जिसका पीछा पुलिस पार्टी द्वारा किया गया,

अपने आप को घिरता देख उस व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया । पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में उक्त बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान समीर पुत्र सलाउद्दीन निवासी ग्राम टाडा मौहल्ला मुकीम वाली गली थाना मण्डी बुलंदशहर हाल पता खड्डा कालोनी जैतपुर दिल्ली के रूप में हुयी है, जो थाना सेक्टर 39 के मु0अ0सं0 340/25 धारा 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त के कब्जे से थाना सैक्टर 20 पर पंजीकृत 66/25 धारा 304 बीएनएस से सम्बन्धित एक मोबाईल सैमसंग ग्लेक्सी एस 24 व एक अवैध तमन्चा .315 बोर दो खोखा कारतूस व एक मो0सा0 चोरी की बरामद हुए है। अभियुक्त को उपचार हेतू अस्पताल भेजा गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button