Blog

थाना फेस 3 नोएडा पुलिस 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण -*
दिनांक 29.08.2025 को मुकदमा वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर टैम्पू न0ं डीएल 51 ईवी 0459 के चालक मोनू उपरोक्त द्वारा वादी के बेटे अनुराग मौर्या की मो0सा0 रजि0 नं0 यूपी 14 एफडी 4861 में टक्कर मार देना जिससे वादी के बेटे अनुराग मौर्या का गंभीर रुप से घायल जाने के उपरान्त उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0स0 353/2025 धारा 281/125(बी)/106(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था।

*कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 30.08.2025 की रात्रि में थाना फेस 3 की पुलिस टीम द्वारा बीट पुलिसिंग व इलैक्ट्रानिक सूचना के आधार पर अभियुक्त मोनू पुत्र राकेश उर्फ पप्पू को गढी चौखण्डी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मोनू उपरोक्त के पास वाहन चलाने का ड्राइविंग लाईसेंस नहीं है। इस सम्बन्ध में वाहन स्वामी को भी नोटिस भेजा गया है। उक्त अभियोग में धारा 105 की बढोत्तरी की गयी है।

Related Articles

Back to top button