Blog
आज दिनांक 29/8/2025 को स्वास्थ विभाग Gautam budh Nagar व प्रोजेक्ट चरक के सौजन्य से गाँव बिसाहङा की चौपाल और खटाना गाँव में नुक्कड़ नाटक करवाया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
जिसमें गाँव के लोगों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग और प्रोजेक्ट चरक के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बीपी, शुगर और अन्य दूसरी प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी दी। इसमें लोगों को भविष्य में होने वाली बीमारियों के खतरे और बीमारियों के लक्षणों के बारे में अवगत कराया साथ ही हेल्थ कियोस्क के बारे में भी बताया

कि अब हेल्थ कियोस्क पर बहुत सारे ब्लड के व अन्य टेस्ट हो जाएंगे और लोगों को दूसरी जगह हेल्थ चेक अप के लिए नहीं जाना पड़ेगा जिससे जिला हस्पताल में भीड़ कम होगी और गांव में ही स्वस्थ लाभ मिलेगा।इस नुक्कड़ नाटक को 200 से ज्यादा लोगों ने देखा और बीमारियों के जानकारी ली और जागरूक हुए।









