थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 20.10.2023 को चांद मोहम्मद पुत्र सहाबुद्दीन नि0 इस्लामिया मदरसे के पीछे नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जीबीएन द्वारा स्वयं व स्वयं के बेटो के साथ लाठी डण्डे व राड आदि से मारपीट करने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 579/2023 धारा 308/323/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 20.10.2023 को चांद मोहम्मद पुत्र सहाबुद्दीन नि0 इस्लामिया मदरसे के पीछे नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जीबीएन द्वारा स्वयं व स्वयं के बेटो के साथ लाठी डण्डे व राड आदि से मारपीट करने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 579/2023 धारा 308/323/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया । थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 22.10.2023 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अभियुक्त कदीम कुरैशी पुत्र युसुफ निवासी इस्लामिया मदरसे के पीछे नई आबादी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र- 22 वर्ष को नवीन अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*अपराध करने का तरीका*
अभि0 द्वारा साथ लाठी डण्डे व राड आदि से मारपीट करना जिससे वादी के पुत्रो को गम्भीर चोटे आना ।
गौतमबुद्धगर ।
03. है0का0 521 शरीफ अहमद थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धगर ।
04. का0 859 संजीव कुमार थाना दादरी कमिश्वरेट गौतमबुद्धनगर ।
05. का0 2799 सन्नी राम थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धगर ।









