Blog
बुलंदशहर- बुलंदशहर सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 9 हुई । इलाज के दौरान 1और श्रद्धालु की मौत, अभी भी 3 अन्य की हालत बताई जा रही नाजुक।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
कमिश्नर मेरठ ज़ोन हृषिकेश व डीआईजी कलनिधि नैथानी ने भी हादसे स्थल का मौका मुआयना किया।
दोनों अधिकारियों ने घायलों से मुलाक़ात कर जाना पीड़ितों का हाल।

ज़िला प्रशासन को पीड़ितों को बेहतर से बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए।
बुलंदशहर के अरनिया क्षेत्र में NH 34 पर हुआ था दर्दनाक हादसा।









