दादरी के रोटरी क्लब का पद ग्रहण समारोह मोहन कुंज धर्मशाला में आयोजित किया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

इसमें वर्ष 25 26 के अध्यक्ष प्रमोद बंसल जी और उनकी टीम ने अपने दायित्व पुराने अध्यक्ष उमेश शर्मा और उनकी टीम से ग्रहण किया इस पद ग्रहण समारोह में रोटी कलर 30 12 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमिता महेंद्रु और जॉन के पुराने सभी PDGशामिल हु
दादरी नगर के रोटरी क्लब के सभी पूर्व अध्यक्ष और रोटेरियन साथी तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और दादरी के प्रेस क्लब के सभी लोग शामिल हुए प्रमोद बंसल जी की टीम के ट्रेनर धर्मेंद्र शर्मा सचिव अतुल सिंघल कोषाध्यक्ष टीकाराम शर्मा और उपाध्यक्ष गौरव गर्ग ने भी पद ग्रहण किया रोटरी के सबसे वरिष्ठ रोटरी साथी विनोद गोयल जी ने कहा कि रोटरी क्लब दादरी में सामाजिक कार्य करती रहेगी
और उन्होंने दादरी की शमशान कमेटी को एक डी फ्रीजर रोटरी क्लब की तरफ से भेंट किया और विश्वास दिलाया कि दादरी की अन्य समस्याओं को समाधान के लिए भी रोटरी कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर सुधीर सक्सेना आर पी शर्मा विजय बंसल शिखर गुप्ता सर्वेश वर्मा मनीष गर्ग शिव कुमार अग्रवाल आदि शामिल हुए