Blog

थाना जारचा पुलिस और हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में-

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 17.08.2025 को थाना जारचा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर खटाना नहर की पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया तो वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई जिसपर उस व्यक्ति द्वारा स्वयं को घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में उपरोक्त व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान रिहान पुत्र मौ0 चमन निवासी नयी आबादी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी है।

अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस तथा 01 मोटरसाइकिल बजाज सीटी नं0 यूपी 16 बी.ई. 7919 बरामद हुयी है। अभियुक्त थाना जारचा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 138/2025 धारा 103(1) बीएनएस में वांछित चल रहा था,

जिसके द्वारा दिनांक 16.08.2025 को थाना जारचा क्षेत्रान्तर्गत अपनी महिला मित्र की हत्या कर दी गई थी। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button