डीसेंट पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

इस अवसर पर रोटरी क्लब के सम्माननीय सदस्यों ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और समारोह की गरिमा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री प्रमोद बंसल जी उपस्थित रहे। उनके साथ श्री सुधीर सक्सेना जी, श्री अजय गर्ग जी, श्री विशु गोयल जी तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री सुंदरलाल शर्मा जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई। विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए, जिनमें देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
रोटरी अध्यक्ष श्री प्रमोद बंसल जी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करने का दिन है। उन्होंने विद्यालय के आयोजन की सराहना की और सभी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने पूर्ण सहयोग और उत्साह के साथ भाग लिया। सभी की सामूहिक मेहनत और अनुशासन ने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाया।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी मुख्य अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।