Blog

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट व कैंप कार्यालय नोएडा प्रांगण में किया ध्वजारोहण

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतम बुद्ध नगर 15 अगस्त, 2025

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम द्वारा आज कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण उपरांत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा धर्म पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संध्या गुप्ता को शाॅल भेंट कर सम्मान एवं धर्म पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर देश के अमर शहीदों के बलिदानों की याद में एक वृहद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों, नागरिकों तथा जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए उनके जीवन की खुशहाली की कामना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम भारत का राष्ट्रीय पर्व 79वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही उल्लास एवं परंपरागत ढंग से मना रहे हैं। हमारे देश के अमर शहीदों के बलिदान के कारण हमें आज यह अवसर प्राप्त हुआ है।

आज इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी संकल्प लें कि मेहनत एवं ईमानदारी से विकास कार्यों को और अधिक तेज गति के साथ आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास करने चाहिए। आज का दिन आत्मसात करने का दिन है, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन देशहित में करेंगे, तो भारत के अमर शहीदों के सपनों का देश मजबूती के साथ आगे बढ़ सकेगा।

इस अवसर पर धर्म पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित सभी व्यक्तियों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी भू0आ0 बच्चू सिंह, राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, मुख्य कोषाधिकारी शिखा गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में कैंप कार्यालय सेक्टर-27, नोएडा में भी जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान के उपरांत बच्चों को गिफ्ट भेंट किए गए।

Related Articles

Back to top button