थाना दनकौर पुलिस व स्वाट टीम ग्रेटर नोएडा के संयुक्त प्रयास से अपमिश्रित अवैध शराब की बिक्री करने वाले गैंग का 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अपमिश्रित शराब व सामग्री बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 12.08.2025 को थाना दनकौर पुलिस व स्वाट टीम ग्रे0नो0 के संयुक्त प्रयास से अभियुक्त 1. पवन कुमार उर्फ पन्नू पुत्र हेमराज को अपमिश्रित शराब व अन्य सामग्री के साथ दनकौर बाईपास से 01 किमी खण्डहर मकान से गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 213/25 धारा 60(1)/62 आबकारी अधिनियम व 274/275/318(4)/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।

*अपराध करने का तरीकाः-*
अभियुक्त पवन उपरोक्त अपने साथियो 1.अनिल निवासी डिबाई बुलन्दशहर 2.छोटू निवासी एटा 3. बिरजू निवासी करावल नगर दिल्ली 4.सुभाष निवासी बिहार के साथ मिलकर रात के समय आर्थिक लाभ कमाने के लिए अपमिश्रित शराब बनाता हैं तथा लोगो को धोखा देने के लिए नकली होलोग्राम व नकली रैपर लगा कर पव्वों को गत्ते की पेटी मे भरकर जिसके ऊपर अंग्रेजी मे फॉर सेल इन यूपी लिखा रहता है जिससे लोगों को यकीन हो जाता है कि ये असली शराब है और फिर आस-पास के जनपदों में शराब को बेच देते हैं। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*
पवन कुमार उर्फ पन्नू पुत्र हेमराज निवासी ग्राम चीती थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर हाल पता ग्राम खानपुर मोड होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल रामपार्क थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 40 वर्ष









