थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 20.10.2023 को चांद मोहम्मद पुत्र सहाबुद्दीन नि0 इस्लामिया मदरसे के पीछे नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जीबीएन द्वारा स्वयं व स्वयं के बेटो के साथ लाठी डण्डे व राड आदि से मारपीट करने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 579/2023 धारा 308/323/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 20.10.2023 को चांद मोहम्मद पुत्र सहाबुद्दीन नि0 इस्लामिया मदरसे के पीछे नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जीबीएन द्वारा स्वयं व स्वयं के बेटो के साथ लाठी डण्डे व राड आदि से मारपीट करने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 579/2023 धारा 308/323/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया । थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.10.2023 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अभियुक्त युसूफ कुरैशी पुत्र इब्राहिम उर्फ इब्रा निवासी इस्लामिया मदरसे के पीछे मोटे के स्कूल वाली गली नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 58 वर्ष को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*अपराध करने का तरीका*
अभि0 द्वारा साथ लाठी डण्डे व राड आदि से मारपीट करना जिससे वादी के पुत्रो को गम्भीर चोटे आना ।
*बरामदगी का विवरण*
……………………………..
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
युसूफ कुरैशी पुत्र इब्राहिम उर्फ इब्रा निवासी इस्लामिया मदरसे के पीछे मोटे के स्कूल वाली गली नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 58 वर्ष ।









