Blog

कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा दिनांक 06.08.2025 को अवैध शस्त्र फैक्ट्री से संबंधित शस्त्र तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचे 315 बोर व 01 अदद पोनिया बन्दुक 315 बोर, एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किये गये।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कार्यवाहीः श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय द्वारा आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु आप्रेशन शस्त्र चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस के द्वारा दिनांक 06.08.2025 अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुये एक नफर अभियुक्त महेश को गिरफ्तार कर मु०अ०सं० 494/2025 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा था,

जिसमे अग्रिम कार्यवाही करते हुये अभियुक्त महेश के साथी/सहयोगी अभियुक्त 1. शौकत पुत्र शाहिद नि० कस्तला कासमाबाद थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ को आन्नद विहार में बिजली घर से आने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचे 315 बोर व 01 अदद पोनिया बन्दूक 315 बोर, एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुये, पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह बड़ई का काम करता है। तथा महेश पुत्र रामशरण वैल्डिंग का कार्य करता था तथा उसे लोहे के तमंचे बना कर लकड़ी की चाप लगाने के लिए तमंचे देता था तथा दोनो मिलकर अवैध शस्त्र बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 498/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

Related Articles

Back to top button