माननीय उच्च शिक्षा मंत्री के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM USHA) के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर में महिला छात्रावास का शिलान्यास
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

भारत सरकार द्वारा शिक्षा संस्थानों में गुणात्मक वृद्धि के उद्देश्य से बनाई गई महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM USHA) के अंतर्गत लैंगिक समावेशन एवं समानता अनुक्रम (GIEI) के तहत प्राप्त अनुदान के माध्यम से कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में महिला छात्रावास के निर्माण का शुभारंभ माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया । माननीय उच्च शिक्षा मंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए
कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के विकसित भारत@2047 के स्वप्न को साकार करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। ग्रामीण अंचल की छात्राओं एवं उत्तर प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों से आने वालीं छात्राओं को रहने के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में महिला छात्रावास का बनाया जाना निसंदेह मील का पत्थर है। जिससे ना केवल महाविद्यालय की छात्राएं अपितु आस पास के अन्य शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली छात्राएं भी लाभान्वित होंगी। सुरक्षित निवास की असुविधा के कारण छात्राओं को अब अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ नहीं जाना पड़ेगा, साथ ही उनके अभिभावकगण भी निश्चिन्त होकर अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए यहां छोड़ सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि बहुत समय से इस क्षेत्र में महिला छात्रावास की आवश्यकता अनुभव की जा रही थी। कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनीता रानी राठौर, एवं प्राध्यापकों के अथक प्रयासों, उच्च शिक्षा निदेशक महोदय के ध्यानाकर्षण तथा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी के विशेष अनुग्रह से PM USHA ग्रांट के अंतर्गत अनुदान मिलने से महिला छात्रावास बनने का सपना अब पूरा होने जा रहा है।
इस ऎतिहासिक पल में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री एम. पी. अग्रवाल, उच्च शिक्षा निदेशक श्री अमित भारद्वाज, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ मंडल डॉ मोनिका सिंह उच्च, उप निदेशक PM USHA भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े तथा महाविद्यालय को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। महिला छात्रावास के भूमि पूजन कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों , कर्मचारी वर्ग,बादलपुर के आस पास के शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ग्राम बादलपुर के निवासियों ने सरकार की इस पहल पर हर्ष व्यक्त किया तथा महाविद्यालय परिवार ने माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।