मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल सम्पन्न*
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्धनगर 21 जुलाई 2025
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद में युवाओं की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने और मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला खेल कार्यालय, गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर बास्केटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी एवं जिमनास्टिक खेलों के लिए ट्रायल आयोजित किए गए, जिनमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों, अकादमियों एवं खेल संस्थानों से आए बाल एवं किशोर खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कबड्डी खेल का चयन ट्रायल उत्तर प्रदेश संगठन कबड्डी संघ के महासचिव राजेश यादव तथा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नागर की देखरेख में संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों की फुर्ती, तकनीक, स्टेमिना एवं सामूहिक खेल भावना जैसे बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया। चयनित खिलाड़ियों को आगामी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।
अन्य खेलों का संचालन
जिमनास्टिक, बास्केटबॉल और हैंडबॉल खेलों के चयन ट्रायल का संचालन अनुभवी प्रशिक्षकों एवं पर्यवेक्षकों डॉ. परवेज अली तथा शीलांकुर की देखरेख में किया गया। इन खेलों में भी खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता, फिजिकल फिटनेस और प्रदर्शन क्षमता का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया।









