थाना फेस 3 पुलिस व बदमाश के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 12.07.2025 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा टीपीनगर चौराहे पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी तभी एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस बल द्वारा रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह व्यक्ति नहीं रूका बल्कि मोटर साइकिल मोडकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया परन्तु मो0सा0 सवार व्यक्ति द्वारा अपने को घिरता देख गढी गोल चक्कर की तरफ भागने लगा और सामने से पुलिस पार्टी को आता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया

पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया । जिसकी पहचान अमित उर्फ सुक्के पुत्र अनिल नि0 ग्राम चितवाना शेरपुर थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ हाल पता गली नं0 3 शिव मन्दिर के सामने किराये का मकान ग्राम बहलोलपुर थाना सैक्टर 63 गौतमबुद्धनगर 25 वर्ष के रूप में हुयी है। कब्जे से एक तंमचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, एक उ0प्र0 पुलिस की वर्दी, मोटर साईकिल की एक फर्जी नम्बर प्लेट तथा एक मो0सा0 स्पलेण्डर प्रो न0ं यूपी 15 एएक्स 8456 घटना मे प्रयुक्त बरामद हुयी है।

थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पर पूर्व में पंजीकृत अभियोग 1.मु.अ.स. 284/25 धारा 205/308(2)/3(5) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त के कब्जे से 1200 रूपये नगदी की बरामदगी हुई है । घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त अमित उर्फ सुक्के उपरोक्त से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आयी कि अभियुक्त अपने साथी के साथ मिलकर उ0प्र0 पुलिस की वर्दी/टीशर्ट पहनकर आमजन को जेल भेजने की धमकी देकर रूपये ऐंठने की घटनाएँ कारित करता है एवं गुगल पे पर पैसा भी डलवाकर आर्थिक लाभ प्राप्त करता है।









