Blog

थाना दादरी पुलिस व वाहन चोर गिरोह के साथ हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनाँक 12.07.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम घोडी बछेडा शमशान के पास सामने से आती हुयी कार को रूकने का ईशारा किया गया तो वह कार नहीं रूकी बल्कि कार सवार बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस बल द्वारा शक होने पर कार का पीछा किया गया तो अपने आप को घिरता कार सवार बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में 02 बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गये।

जिनकी पहचान 1.शादाब सैफी उर्फ याहया पुत्र मौ0 ईसा निवासी मदरसे वाली रोड हुमायुनगर थाना लोहियानगर मेरठ 2.अब्दुल समद पुत्र मुन्ना निवासी मोहल्ला देवीदास कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुयी है तथा अन्य अभियुक्तों को पुलिस कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान 3. इकराम पुत्र हसरत अली निवासी म0नं0 44 लखनावली मोड थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर 4.बाहिद पुत्र रियासत नि0 ग्राम बेगमपुर

थाना सुरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर 5.नजाकत अली पुत्र नन्हे खां नि0 एचडीएफसी वाली गली मस्जिद के पास थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 6. अदालत पुत्र हकीकत नि0 कस्बा व थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी है। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे .315 बोर मय 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस तथा 01 क्रेटा कार (चोरी की हुई) व कार चोरी करने मे प्रयुक्त की जाने वाली सॉफ्टवेयर डिवाइस बरामद हुयी है।

घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बरामद क्रेटा कार दिनांक 28.06.2025 को दादरी से चोरी की गयी थी। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुये अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button