Blog
वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत गांव कोट में सामाजिक संगठन द्वारा एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों और स्वयंसेवकों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अपने माताओं की स्मृति या सम्मान में पौधे रोपे
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा संगठन के तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास ने बताया कि
“पौधे पृथ्वी पर जीवन का आधार हैं। ये हमें न केवल फल, फूल, और छाया प्रदान करते हैं, बल्कि शुद्ध हवा, औषधीय गुणों वाली जड़ी-बूटियां और दवाइयों का स्रोत भी हैं। इनका संरक्षण करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखना, लोगों को वृक्षों के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा “हर घर एक पेड़ – हर दिल में प्रकृति” के भाव को मजबूत करना रहा। इस मौके पर मुख्य रूप से हरि प्रधान अजब सिंह प्रधान देशराज प्रधान मास्टर ब्रह्म सिंह राजकुमार नेताजी मनोज नागर उपस्थित रहे